Total Pageviews

Search This Blog

Powered by Blogger.

मौन - भारत की जनता की चुप्पी

Share it:







देश में इतना कुछ घट रहा है और आप अभी भी सड़क के किनारे खड़े हैं | तमाशे देख रहे हैंसांसदोंविधायकोंमंत्रियों के तमाशे हो रहे हैंअफसरों के तमाशे हो रहे हैं | पैसे वालों के तमाशे हो रहे हैं | देश को लूटने में सरपंच– ग्रामसेवक– पटवारी से लेकर दिल्ली में शीर्ष पदों पर बैठे अनेक लोग लगे हैं | और आप इन लोगों को ऐसे देख रहे हैंजैसे यह किसी और का देश है | लूटें हमारी बला सेआप चटकारे ले लेकर अखबार पढते हैं या टी वी देखते हैं | कल यह घोटालाआज यह घोटाला, या लाचार होकरघरों में दुबक करमोहल्ले की चौपाल पर सहमे से इन्तजार कर रहे हैंकि कोई अवतार आये और अपने चमत्कार से हमें दुष्ट आत्माओं से मुक्ति दिला दे | क्या क्या नहीं हुआपिछले वर्षों में |




देश की पूर्व राष्ट्रपति के बेटे की गाड़ी से दो करोड़ रूपये बरामद हुए | उन्होंने और भी बहुत किया | सूचना के अधिकार से बहुत कुछ बाहर आया | पर बेचारा मीडिया भी कब तक सरकारी लीपापोती को उघाड़ताक्योंकि आप चुप थे | प्रधानमंत्री की नाक के नीचे घोटाले हुए |  मीडिया कब तक इस पर लिखता रहता | सड़क पर कोई विरोध नहीं थाविपक्ष औपचारिकता कर रहा था | ऐसे में आपकी चुप्पी ने मामले को ठंडा कर ही दिया न | कई सांसदों ने पैसा लेकर सवाल पूछेअपने विशेष फंड में से खर्च करने पर कमीशन माँगा | संसद की हाजिरी देखो तो पता लगे कि आधे सांसद भी सदनों में नहीं मिलते हैं | जो भी पहुंचेउन्होंने कितने ठसके से लोकपाल का मजाक उडाया था | वह जन लोकपाल का नहीं आपका मजाक था | पर आपको कोई फर्क नहीं पड़ा और आपने वैसे ही सांसदों को फिर चुनकर भेज दिया |


माल्या, नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चौकसी जैसे  देश के कुछ गद्दार देश को चुना लगाकर विदेश भाग जाते है | पर आपको लगता है कि जैसे ये किसी और देश को लूट रहे हैंआपको इससे क्या | होने दो जो हो रहा है |


देश में दिन प्रतिदिन बलात्कार हो रहे है | बलात्कारियो को फांसी देने से सरकार कतरा रही है और उसे मेहमान की तरह लेकर बैठी है | जिसे टी वी पर लोगों ने हमला करते देखा होउसे पता नहीं किस न्यायिक प्रक्रिया के तहत इतने समय तक जिन्दा रखा जा रहा हैलेकिन आपको क्या | देश की फ़ौज का जनरल अपनी आयु को लेकर संघर्ष करता रहाताकि कुछ दिन और पद पर रह सके | हथियारों की खरीद भी तो मजाक बन गई है | पर आपको नहीं लगा कि ये विषय आपके मतलब के थे | देश की फ़ौज का हाल बयां करते इन संकेतों से आपने किनारा ही रखा | विदेशी कम्पनियाँ भारत को ऐसे लूटने में लगी हैंजैसे यह कोई जमीन का सूना टुकड़ा हो | 

आपके घरों में अश्लीलता इस कदर पसर गई है कि घरों और कोठों में कोई फर्क नहीं रह गया है | टी वी परसिनेमा मेंअखबार के विज्ञापनों मेंएफ एम रेडियो पर या इंटरनेट पर ऐसा माहौल बना जाया रहा है कि जैसे अश्लीलता ही अब शालीनता हो गई हैछद्म आधुनिकता के पैरोकार आपकी जिंदगी को नरक बनाने पर तुले हैंवे कहते हैं कि जमाने के साथ चलने के लिए यह खुलापन आवश्यक हैजबकि हमारा पड़ौसी चीन ऐसा नहीं सोचता हैफर्क साफ़ दिखाई दे रहा हैवहां इन वाहियात किस्म की हरकतों पर रोक है और इसी कारण वहां के युवा विज्ञान और खेल में विश्व की अग्रिम पंक्ति में हैं और उनका देश आज विकास के नए पैमाने दुनिया को समझा रहा हैलेकिन आप गंभीर नहीं हैंआप केवल कुढ़ के रह जाते हैंदबी जुबान में फुसफुसाते हैंअन्ना हजारे मैदान में कूदकर लोहा लेने को तैयार हुए लेकिन आपने साथ नहीं दियाएक बार मीडिया के कहने पर बाहर आ गएपर दूसरी बार आने की हिम्मत नहीं हुईबाबा रामदेव के साथ भी आपने यही कियाअब शायद ही लंबे समय तक आपकी लड़ाई लड़ने कोई अन्ना या बाबा तैयार हो पायेगाअगर हिम्मत करेगा भी तो व्यवस्था में बैठे नेताअफसर और धनी लोग उसे पहले ही दबोच लेंगेक्योंकि आपकी चुप्पी में उन्हें आपके डरपोक होने का अंदाज जो लग गया है |











लेकिन आप चुप क्यों हैं ? ईमानदारी से इन संभावनाओं पर नजर डालिए और स्वीकार कीजिये कि कौनसा कारण आपकी चुप्पी के लिए जिम्मेदार हैआपकी स्वीकारोक्ति आपके भीतर एक मौन क्रांति कर सकती हैआपका सही कारण को स्वीकार करना बड़ा चमत्कार कर सकता है |





1.) आप चुप इसलिए हैं कि आपको व्यवस्था में बैठे लोगों से भय लगता है आपको लगता है कि राज’ के हाथ लंबे होते हैंकहीं फिट’ न कर देंलपेट न देंजेल और पुलिस के नाम से ही आपकी रीढ़ की हड्डी में सिहरन दौड़ जाती हैअंग्रेजी राज’ का खौफ अभी भी है |



2.} आपको अपने आप पर विश्वास नहीं हैएक हजार साल से ओढ़ी हुई गुलामी की भावना से आप अभी भी ओतप्रोत हैंआपको लगता है कि आप विरोध करने की काबिलियत नहीं रखते हैंआप केवल बंद कमरे में आलोचना कर सकते हैंचौपाल पर कोस सकते हैं या कलम घिस सकते हैं | गलीमोहल्ले में बाहर निकलना और दूसरों को निकालना आपके बस में नहीं हैयानि आप दोगले हैंव्यवस्था से परेशान तो हैंपर दूसरों के घर में भगतसिंह देखने के चक्कर में हैं ताकि आपकी समस्याएं बिना झंझट लिए सुलझ जाएँ |




3.) आपको दूसरों पर भी विश्वास नहीं हैआपको हर किसी व्यक्ति में स्वार्थ नजर आता हैअन्ना हो या बाबाआपको सब स्वार्थी लगते हैंआपको लगता है कि कल को ये आपसे वोट न मांग लेंभले ही इसमें आपका हित हो जाएजैसे आप अपने इस अमूल्य(?) वोट का अभी ढंग से इस्तेमाल करते हों और कहीं बाबा या अन्ना जैसे लोग उस वोट को खराब न करवा दें!




4.) आप सरकारी नौकर हैं और कोई रिस्क (खतरानहीं लेना चाहते हैंआप कहते तो नहीं हैं लेकिन देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले भगत या सुभाष के उठाये कदमों से आप सहमत नहीं हैंवर्ना इस डर का क्या कारण हैसेवानिवृत होने के बाद भी आप इस नश्वर शरीर को देश और समाज की सेवा में बर्बाद’(?) नहीं करना चाहते हैंआप घर में ही खांसते खांसते चेन(?) से मरना चाहते हैं |



5.) आपको लगता है कि आपके लिए अपना परिवार ज्यादा महत्वपूर्ण हैयह भूलकर भी कि इसी परिवार के लिए ही तो आपको आवाज उठाने को बार बार कहा जा रहा हैया हो सकता है कि आप अपने परिवार के आराम के लिए दूसरे परिवारों का बलिदान चाह रहे हैं |



इनमें से जो भी कारण समझ आयेउसे स्वीकार कर लीजिएमन का बोझ उतर जाएगाआप हल्के हो जायेंगेछद्म अहंकार से पीछा छूटेगा और आपकी सरलता आपके मन को मजबूती देगीमैदान में नहीं आने के झूठे बहानों से मुक्ति मिल जायेगी | दूसरों में नुक्श ढूँढने के लिए कुतर्कों की जरूरत समाप्त हो जायेगीक्योंकि जो मैदान में निकल जाते हैंउन्हें नुक्श निकालने की फुर्सत ही कहां होती हैमेरे माने तो अपनी चुप्पी का कारण ढूँढना और उसे स्वीकार करना बड़े साहस का काम हैइसमें कमजोरी नहीं देखनी चाहिएमैं आपकी चुप्पी तुड़वाकर आपको हिंसा करने के लिए नहीं कह रहा हूँमैं तो अहिंसा के रास्ते से ही पक्का हल निकाले जाने का हामी हूँहिंसक क्रांतियों से कभी स्थायी हल नहीं निकलते हैंजैसा दक्षिण अमेरिका या अफ्रीका में हुआ हैऐसी क्रांतियों से तो डिक्टेटर या तानाशाह ही पैदा होते हैंऔर वैसे भी अब किस विदेशी ताकत के चंगुल से देश को मुक्त कराना है | अब तो अपने ही लोगों को नियंत्रित कर व्यवस्था को विकास के अनुकूल बनाना है |



हमारा ये लेख इसलिय है क्युकी ये  आपकी जुबान को वांछित भाषा देगाआपके विश्वास को बढ़ाएगा और आपके भय को कम करेगाबड़ी सरलता सेबिना अनशनबिना लीला कियेबिना ज्ञापन दिएबिना धरना दिएआपको कोई रास्ता नहीं रोकना है | किसी बस के शीशे नहीं फोड़ने हैंआपको चंदा भी इकठ्ठा नहीं करना हैहमारी योजना इतनी व्यवहारिक जो हैयह आपके मनोविज्ञान पर आधारित हैआपके इतिहास को देखकर बनी हैआपके सामजिक– सांस्कृतिक परिवेश को देखकर बनी है.  अपना थोड़ा सा समयध्यानविश्वास और सहयोग देकर आप अपने हाथों से अपनी किस्मत को संवार सकेंगे हमारा यह प्रयास सफल होगा तो एक दिन भारत भर में विकास की स्थायी लहर चलेगीऐसी लहर जो जनता के जागरण और सक्रियता पर आधारित होगीन कि किसी व्यक्ति विशेष पर निर्भर होगी |



लोगो को जागरूक करने के लिए लेख को दोस्तों में शेयर जरुर करे |
#GabbarSinghNetwork






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-8604965671446038"
data-ad-slot="1615279860">





Share it:

अवश्य पढ़े

राजनीति

Post A Comment:

0 comments: