क्या देश की आर्थिक स्थिति बेहतर है ?
कोई व्यक्ति विशेष हो या कोई परिवार
हो या
कोई कोई कंपनी
।
इन सभी के की बेहतर हालत का अनुमान जिस चीज से लगाया जाता है । वो है इनकी “आर्थिक स्थिति” । बीते कुछ साल पहले उसकी आर्थिक स्थिति क्या थी
और आज उसकी आर्थिक स्थिति क्या है ? इसकी तुलना करने पर हमें स्वयं पता चल जाएगा
कि उसका विकास हुआ या विनाश हुआ ।
उदहारण
के लिए देखते है कि 20 साल पहले किसी व्यक्ति, या परिवार, या कंपनी की
आर्थिक स्थिति क्या थी और आज उसकी आर्थिक स्थिति क्या
है -
Ø 20 साल पहले उनकी आय क्या थी ।
Ø 20 साल पहले प्रति व्यक्ति आय क्या थी ।
Ø 20 साल पहले उनके पास संपत्ति कितनी थी ।
Ø 20 साल पहले उनके पास कितने संसाधन थे ।
Ø 20 साल पहले उनके पास आय का जरिया
या संसाधन
क्या
था ।
Ø 20 साल पहले उसके पास कितना कर्ज था और कितनी नगद सेविंग थी ।
इसी प्रकार के कुछ पैमाने होते है जिनके आधार पर हम कह सकते है कि “20 साल में उस परिवार ने कितनी तरक्की की”
।
अगर,
20 साल में किसी
परिवार
ने अपनी
प्रति
व्यक्ति
आय में वृद्धि
की हो, संपत्ति
में वृद्धि
की हो, आय के संसाधनों
में वृद्धि
की हो, कर्ज
घटाया
हो, परिवार
के लिए उचित
रोजगार
का प्रबंध
किया
हो, कारोबार
को बढ़ाया
हो । तो हम सभी कह सकते
है कि उस परिवार
ने तरक्की
की, विकास किया ।
लेकिन अगर,
किसी परिवार
ने पुरखो
की कमाई
संपत्ति
को बेच दिया
हो, आय के संसाधन
ख़तम
कर दिए हो, परिवार
पर कर्ज
बढ़ा
दिया
हो, नगद रखी सेविंग
खाली
कर दी हो, इकट्ठा
किया
सोना
चांदी
बेच दिया
हो, परिवार
के लिए उचित
रोजगार
का प्रबंध
ना कर पाया
हो, सारा
समय और पैसा
इधर उधर घूमने
अय्याशी
में उड़ा
दिया
हो ।
तो
ऐसे परिवार
को सभी कह सकते
है कि ऐसे परिवार
को सभी कह सकते
है कि उस परिवार
ने तरक्की
करने
की बजाय
अपना
बेड़ा
गरक किया
।
ठीक इसी प्रकार एक देश भी एक परिवार
की तरह ही होता
है और उसकी अच्छी बुरी हालात का आंकलन भी इसी प्रकार लगाया जा सकता है ।
और अब आप खुद तुलना
कीजिएगा
कि -
Ø पिछले 7 सालो
में देश के पास जो संपत्ति
थी, उसमें वृद्धि की
या उन्हें बेचा गया ।
Ø पिछले 7 सालो
में देश पर कर्ज
कम हुआ या वर्ल्ड
बैंक
का कर्ज
बढ़ा
।
Ø पिछले 7 सालो
में देश की आर्थिक
वृद्धि
दर बढ़ी है या 29 फीट गहरे गड्ढे में गिरी
है ।
Ø पिछले 7 सालो
में देश में प्रति
व्यक्ति
आय बढ़ी
या कम हुई है ।
Ø पिछले 7 सालो
में देश में रोजगार कि क्या स्थिति है । रोजगार
बढ़े
या लोगो
को जबरन
रिटायर
करके
घर बैठाया
।
Ø पिछले 7 सालो
में देश के रिजर्व
बैंक
में रखी रिजर्व
मनी को बढ़ाया
या उसे भी उड़ा
दिया
।
Ø पिछले 7 सालो
में महंगाई
कम हुई या
महंगाई
बढ़ी है ।
Ø देश की आय के जो संसाधन थे, संस्थान
से, कंपनी
थी, बैंक
थे, रेलवे
थी, हवाई
सेवा
थी, बीमा
कंपनी
थी उनमें बढ़ोतरी की
या बेच दिया ।
जब आप इन पैमानों के आधार पर पिछले 7 सालो की तुलना करोगे तो आपको
स्वयं देश कि आर्थिक स्थिति का पता चल जाएगा ।
अच्छा
लगे तो निचे के तीन बटनों के माध्यम से लोगो में शेयर करे । और जागरुकता फेलाए ।
Post A Comment:
0 comments: