Total Pageviews

Search This Blog

Powered by Blogger.

विकास का अर्थ - विकास क्या है ?

Share it:



गलत धारणाविकास का अर्थ है - सड़कों, नालियों, भवनों का निर्माण, पानी-बिजली-स्कूल-अस्पताल की सुविधाएं ।



















यह वही खेल है जैसे वोटतंत्र को लोकतंत्र कहकर असली बात को दबा दिया गया है ।


विकास का पहला और महत्त्वपूर्ण अर्थ है कि हमारे औसत परिवार कीगाँव कीशहर कीप्रदेश की और देश की आमदनी इतनी हो कि मौजूदा महंगाई के दौर में भी हम आवश्यक सुविधाओं को आराम से वहन कर सकें । यहां एक एक शब्द महत्त्वपूर्ण है । औसत परिवारआमदनी और महंगाई ..।



वैसे तो लोग विकास के अर्थ को अलग अलग रूप से परिभाषित करने की कोशिश करते है | लेकिन सीधे और सरल शब्दों में विकास का अर्थ यही है कि हमारे परिवार की, गाँव की, ..... या देश की आमदनी इतनी हो कि वो महंगाई के दौर में हम आवश्यक सुविधाओ को आराम से वहन कर सके |



औसत परिवार की आमदनी बढे तो विकास हैनहीं तो कुछ लोगों के मजे में विनाश और शोषण के बीज छुपे होते हैं ।
आमदनी बढ़ेगी तो ही सुविधाएं कोई मायने रखेगी वरना उधार के पैसे से हमारा परिवार या देश कब तक सुविधाएं जुटाएगा और वह भी स्वाभिमान के साथ ।
महंगाई को नजरअंदाज करके आमदनी बढ़ने को ढिंढोरा पिटने का क्या फायदा बड़ी आमदनी को महंगाई खा गई तो आराम कहाँ हुआ ?


और यह आमदनी बढ़ेगी- उत्पादन सेजिसे भारत में झुठलाया जा रहा है ।  खेत काफेक्टरी का उत्पादन बढ़ेगा तो ही घर मेंदेश में पैसा आएगा । वरना भाषण देने से हवा में पैसा नहीं बनता है ।


जब अपनी आमदनी बढ़ेगी तो हम सड़केंस्कूल अस्पताल चाहेंगे जैसे बना लेंगेजब चाहेंगे बना लेंगे । तब हमें इनके लिए जापान से या विश्व बैंक से उधार नहीं लेना पड़ेगा ।


सक्षम समाज के लिए उत्पादन बढ़ाना पहली प्राथमिकता है । इसी वजह से है क्योंकि हमें 'असली विकासकी दरकार है । हमें खेत को संभालना हैपशुओं को संभालना हैकुटीर उद्योगों को संभालना है । यह वर्तमान शासकों या शोषकों की तरह उधार के पैसे से मजे करके अगली पीढ़ी को गुलाम और मजदूर बनाकर नहीं छोडना है ।

.


style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-8604965671446038"
data-ad-slot="8671626894">



.



Share it:

राजनीति

Post A Comment:

1 comments:

  1. Anonymous9:23 PM

    Brown, 36, is the exact particular person you need answering an issue gambling help line. A licensed counselor for drug, alcohol and gambling dependancy, she's a 14-year veteran working in dependancy providers, including the previous five on the Connecticut Council on Problem Gambling. As slightly woman, she attended 12-step meetings along with her dad as 1xbet korea he tried to get sober , and has seen the ravages of dependancy elsewhere in her family, too. She's hesitant to talk about herself, however she has the right blend of empathy and fierceness to cope with individuals struggling with dependancy. Supreme Court ruled that states might legalize betting on sports activities.

    ReplyDelete